दुद्धी/एबीएन न्यूज। स्थानीय कस्बे के महिला थाना और कस्बा चौकी से महज 50 फीट की दूरी पर रविवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। मेन चौक स्थित श्री संकट मोचन मंदिर के सामने करीब चार बजे गिट्टी से लदे एक टिपर ने सड़क पर खेलते-खेलते अचानक आ गए 3 वर्षीय मासूम अयान गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता, निवासी पिपरडीह गांव को कुचल दिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अयान अपनी दादी के साथ बाजार आया था और आइसक्रीम खा रहा था। दादी अपने दो पोते को लेकर खरीदारी कर रही थीं। इस बीच मंदिर के सामने अचानक अयान सड़क पर आ गया और पीछे से आ रहे भारी-भरकम टिपर ने उसे रौंद दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टिपर और उसका चालक दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे से कस्बे में शोक और आक्रोश का माहौल है।