झारखंड के गिरिडीह जिले के निमाड़ीह पंचायत के चरकी गांव से लापता दो महिलाओं के शव गोलगो पहाड़ी जंगल के नाले से पुलिस ने बरामद किए. दोनों महिलाओं की पहचान रिंकू देवी और सोनी देवी के रूप में की गई है.
दोनों महिलाएं चार दिन पहले अचानक गायब हो गई थीं. इसके बाद परिजनों ने गांव थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों के अनुसार, महिलाएं बकरियों के लिए जंगल में पत्ते लेने गई थीं. देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों गांव थाना में शिकायत की.
कॉल डिटेल्स के आधार पर संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ
आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि खोजबीन के दौरान पुलिस ने सोनी देवी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स के आधार पर संदिग्ध, गम थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण निवासी श्रीकांत चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद गांव पुलिस ने फिर से श्रीकांत चौधरी को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इस बार, श्रीकांत ने पुलिस को पूरी कहानी बता दी.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आरोपी ने दोनों महिलाओं की हत्या की बात स्वीकार कर ली है और उसने बताया कि मृतिका सोनी देवी के साथ उसका प्रेम संबंध था. उसने दोनों महिलाओं की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिए. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने देर रात दोनों शव बरामद कर लिए.
सोनी देवी का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी श्रीकांत ने पहले सोनी देवी के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. वहीं, भेद खुलने के डर से उसने रिंकू देवी को भी मार डाला होगा. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है.
Input By : पंचानंद राय