Protein Powder Side Effects: आजकल जिम और फिटनेस का ट्रेंड हर उम्र के लोगों में देखा जा रहा है. लोग जल्दी मसल्स बनाने और बॉडी को फिट दिखाने के लिए Protein Powder का सहारा लेने लगे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर इसका सेवन जरूरत से ज्यादा कर लिया जाए तो यह शरीर को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी दे सकता है?
इस मामले में डॉ. सरीन का कहना है कि प्रोटीन शरीर के लिए ज़रूरी है, लेकिन इसका ओवरडोज खतरनाक हो सकता है. अगर आप भी ज्यादा प्रोटीन ले रहे हैं तो कुछ जरूरी बात जा लीजिए.
ये भी पढ़ें: चीन घूमने जा रहे हैं तो तुरंत बंद कर दें प्लानिंग, वहां मच्छर फैला रहे इतना खतरनाक वायरस
प्रोटीन क्यों है जरूरी?
- शरीर की मसल्स बनाने और उन्हें रिपेयर करने में मदद करता है.
- हड्डियों को मजबूत बनाता है.
- इम्यून सिस्टम को बेहतर रखता है.
- लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है.
- यानी प्रोटीन एक संतुलित आहार का अहम हिस्सा है.
ज्यादा प्रोटीन पाउडर के नुकसान
- जरूरत से ज्यादा प्रोटीन पाउडर खाने से शरीर पर ये नकारात्मक असर पड़ सकता है.
- किडनी डैमेज – ज्यादा प्रोटीन से किडनी पर बोझ बढ़ता है.
- लीवर की समस्या – ओवरडोज़ लीवर पर दबाव डाल सकता है.
- डाइजेशन की दिक्कत – कब्ज़, गैस और पेट में भारीपन.
- वजन बढ़ना– अनचाही कैलोरी से वजन बढ़ सकता है.
कितना प्रोटीन सही है?
- हर इंसान को एक जैसी मात्रा में प्रोटीन की जरूरत नहीं होती.
- सामान्य व्यक्ति को रोज़ाना 0.8 से 1 ग्राम प्रोटीन प्रति किलो वजन की जरूरत होती है.
- जो लोग ज्यादा वर्कआउट करते हैं, उन्हें थोड़ा ज्यादा प्रोटीन की आवश्यकता होती है.
- बहुत ज्यादा लेने से बचना चाहिए और नेचुरल सोर्स जैसे दाल, दूध, अंडा, पनीर और बीन्स को आहार में शामिल करना बेहतर है.
कब लें डॉक्टर की सलाह?
अगर आप लंबे समय से किडनी या डाइजेशन की समस्या झेल रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. खासतौर पर जिन लोगों को किडनी या लिवर से जुड़ी कोई समस्या है, उन्हें प्रोटीन का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए. प्रोटीन हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन ज्यादा लेने के नुकसान भी हैं. इसलिए सही मात्रा में प्रोटीन लें, नेचुरल सोर्स को प्राथमिकता दें और जरूरत पड़ने पर ही सप्लीमेंट्स का सहारा लें.
इसे भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में मोटापा और 10 साल की उम्र में डायबिटीज, छोटे-छोटे बच्चों को क्यों हो रहीं लाइफस्टाइल वाली बीमारियां?
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator