रेनुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट की इकाई द्वारा साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षा निकेतन–गोविंदपुर आश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग द्वारा इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, कर्मचारी संबंध प्रमुख श्री राकेश कुमार और सेक्शन हेड (कर्मचारी संबंध) श्रीमती ज्योत्सना सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने बच्चों से संवाद स्थापित किया और उनकी कक्षाओं का संचालन भी किया। इस क्रम में पूजा सिंह ने बच्चों से बातचीत की, वहीं बृजेश यादव द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सीएसआर विभाग की अधिकारी चांदनी निर्मल एवं अर्चना तिवारी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इंदु बाला सिंह तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था।
![]()












