लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव के निर्देशन में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), अशोक मार्ग शाखा, हजरतगंज, लखनऊ द्वारा एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय रेल और एसबीआई के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) की जानकारी देना तथा ‘रेलवे सैलरी पैकेज’ की सेवाओं के बारे में रेलकर्मियों को जागरूक करना था।
सेमिनार में एसबीआई के कॉर्पोरेट सैलरी रिलेशन मैनेजर श्री विकास सिंह ने पैकेज की विशेषताओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि इस पैकेज में बिना प्रीमियम और मेडिकल टेस्ट के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा शामिल है, जिसमें दुर्घटना में मृत्यु पर ₹1 करोड़, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर ₹1 करोड़, स्थायी आंशिक विकलांगता पर ₹80 लाख, हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर ₹1.60 करोड़, प्राकृतिक मृत्यु पर ₹10 लाख का कवर उपलब्ध है।
इसके साथ ही रूपे डेबिट कार्ड पर ₹1 करोड़ तक का अतिरिक्त दुर्घटना बीमा, पेंशनर्स के लिए ₹30 लाख का बीमा और परिवार के चार सदस्यों को ₹5-5 लाख (कुल 20 लाख) का कवर भी दिया जाता है। बैंकिंग सुविधाओं में जीरो बैलेंस खाता, असीमित मुफ्त एटीएम लेन-देन, आकर्षक दरों पर होम/कार/पर्सनल/एजुकेशन लोन, 50% तक प्रोसेसिंग फीस छूट, मुफ्त ड्राफ्ट, एनईएफटी/आरटीजीएस, मल्टी-सिटी चेक और डेबिट कार्ड पर त्रैमासिक तीन एयरपोर्ट लाउंज विजिट की सुविधा शामिल है।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री रंजन कुमार सिन्हा, सभी सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी, बैंक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे। रेलकर्मियों ने इस दौरान अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त किया।
![]()












