सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज इंडियन बैंक की सभी शाखाओं के प्रबंधकों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पशुपालक/मत्स्यपालक केसीसी, वसूली प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी ऋण योजनाओं से जुड़ी कोई भी पत्रावली बैंक में लंबित न रखी जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग एवं धंधे से जुड़े आवेदनों की पात्रता का गंभीरता से अवलोकन किया जाए, ताकि ऋण लेने वाले सक्षम साबित हों और भविष्य में बैंक एवं लाभार्थी दोनों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अयोग्य आवेदनों को स्पष्ट रूप से मना किया जाए और उन्हें सही जानकारी दी जाए, ताकि वे बार-बार बैंक का चक्कर न लगाएं। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि बैंक जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार अपनाते हुए रोजगारपरक योजनाओं को मूर्त रूप दें और जिले के विकास में सार्थक योगदान करें।

उन्होंने चेतावनी दी कि जिन बैंकों द्वारा जनता के हित में कार्य नहीं किया जा रहा है, उन्हें अपने कार्यों में सुधार लाना होगा, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, एलडीएम, डीसी एनआरएलएम श्रीमती सरिता सिंह, जीएम डीआईसी, इंडियन बैंक के प्रबंधकगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












