सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, सोनभद्र ने अवगत कराया कि खरीफ अभियान 2025 में यूरिया उर्वरक की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की संस्तुति उपरांत 09 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी, सोनभद्र द्वारा 44 सहकारी समितियों/उर्वरक विक्रय केन्द्रों को 618.750 मैट्रिक टन कृभको यूरिया आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
आवंटन के अनुरूप पीसीएफ द्वारा समितियों में यूरिया प्रेषण की कार्यवाही जारी है, जिससे किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर (₹266.50 प्रति बैग) उर्वरक उपलब्ध हो सके। सभी सहकारी समितियों के सचिव/प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों को जोतबही एवं आधार कार्ड के आधार पर फसलवार संस्तुत उर्वरक मात्रा पॉस मशीन से ही वितरित करें और पूरी पारदर्शिता बनाए रखें।
कृषक बंधुओं से अपील की गई है कि वे अपने निकटतम सहकारी समिति/केंद्र से संपर्क कर आवश्यक उर्वरक उचित मूल्य पर प्राप्त करें। साथ ही यदि कहीं भी कालाबाजारी, ओवररेटिंग या कृत्रिम अभाव की सूचना मिले तो सहकारिता विभाग के कंट्रोल रूम (मो.नं. 9415444458, 9721052912, 9451637073) अथवा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय (मो.नं. 9452165778) पर तत्काल सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
![]()











