दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। लगातार बढ़ते जाम और दुर्घटनाओं की शिकायतों के बाद प्रशासन ने आखिरकार दुद्धी कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया। मंगलवार को तहसीलदार अंजनी गुप्ता, नायब तहसीलदार ओपी सिंह और ईओ अमित के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया।
कार्रवाई की शुरुआत ब्लॉक के पास से हुई, जो म्योरपुर तिराहा, तहसील तिराहा और संकटमोचन मंदिर तक चली। इस दौरान दोनों पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस कार्रवाई से जहां आमजन ने राहत की सांस ली, वहीं अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
![]()











