सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना में आयोजित अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 का सफल समापन हुआ। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 6 से 9 सितम्बर तक आयोजित की गई, जिसमें 164 प्रतिभागियों (145 पुरुष एवं 19 महिलाएं) ने हिस्सा लिया और कुल 192 मैच खेले गए।
समापन समारोह में निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “अपनी रुचि के खेलों को दिनचर्या में शामिल करना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ियों से नए खिलाड़ियों को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण देने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन/कल्याण) श्री राजेश त्रिवेदी, कंपनी जेसीसी सदस्य, सीएमओऐआई प्रतिनिधि, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सदस्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

परिणाम इस प्रकार रहे:
टीम चैंपियनशिप – जयंत क्षेत्र विजेता, मुख्यालय उप-विजेता।
एकल पुरुष वर्ग – जयंत क्षेत्र के मनीष कुमार विश्वकर्मा प्रथम, अमलोरी क्षेत्र के यश सती द्वितीय।
युगल पुरुष वर्ग – जयंत क्षेत्र के मनीष कुमार विश्वकर्मा व दूधीचुआ के सूरज थापा विजेता, मुख्यालय के डी.एन. तिवारी व दूधीचुआ के एम.के. मधुकर उप-विजेता।
एकल वरिष्ठ पुरुष वर्ग – एनएससी के डॉ. डी.जे. बोरा प्रथम, सीडब्ल्यूएस के नरेश पाल द्वितीय।
युगल वरिष्ठ पुरुष वर्ग – झिंगुरदा के शंकर बदवथ व निगाही के आलोक सिंह विजेता, एनएससी के डॉ. डी.जे. बोरा व दूधीचुआ के दिलीप कुमार त्रिपाठी उप-विजेता।
एकल अति वरिष्ठ पुरुष वर्ग – जयंत के राजीब घोष प्रथम, मुख्यालय के ए.के. सिन्हा द्वितीय।
युगल अति वरिष्ठ पुरुष वर्ग – जयंत के राजीब घोष व मुख्यालय के ए.के. सिन्हा विजेता, निगाही के बाल मुकुन्द गिरी व बी.के. पटेल उप-विजेता।
महिला एकल वर्ग – मुख्यालय की मोनोदीपा विजेता, मनीषा छेत्री उप-विजेता।
महिला युगल वर्ग – मुख्यालय की मोनोदीपा व मनीषा छेत्री विजेता, मुख्यालय की दिव्या पांडे व जयंत की दीपशिखा सिंह उप-विजेता।
गौरतलब है कि एनसीएल प्रतिवर्ष अपने कर्मियों के उत्साहवर्धन और उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।
![]()











