लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में स्वतंत्रता दिवस से शुरू हुए स्वच्छता अभियान का दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। इस अभियान को मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएचएनएम श्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया।
अभियान के तहत लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग जं., गोंडा जं., गोरखपुर जं., बस्ती और खलीलाबाद सहित मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और रेलवे कॉलोनियों में व्यापक स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षकों, अनुबंध कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें स्लोगन, पोस्टर और बैनरों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुँचाया गया।
रेलवे कॉलोनियों, स्टेशनों, अस्पतालों और कार्यशालाओं में बायो-कम्पोस्ट सुविधाएँ स्थापित करने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही बायो-टॉयलेट के चैम्बर की सफाई, कचरे का निस्तारण, अवांछित झाड़ियों और घास की सफाई भी की गई।

स्टेशनों पर कचरे के पृथक्करण हेतु अलग-अलग कूड़ेदान लगाए गए और उनकी नियमित सफाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों के सुचारू संचालन और यात्रियों को उनके उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि प्लास्टिक कचरा नालियों या जल निकासी को अवरुद्ध न करे। ट्रेनों की पेंट्रीकार में स्मार्ट डस्टबिन लगाए जाने पर भी जोर दिया गया है।
स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए रेलवे स्टेशनों और परिसरों में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से गंदगी के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और आमजन से अपील की है कि वे भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
![]()











