सोनभद्र/एबीएन न्यूज। विकासखंड राबर्ट्सगंज के क्लस्टर हिंदूआरी में सहारा प्रेरणा महिला संकुल संघ का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम आज गुरुवार, 11 सितंबर 2025 को अविरल वाटिका (तेंदु पुल के सामने, सोनभद्र) स्थित संघ के कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 408 स्वयं सहायता समूह एवं 37 ग्राम संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सोनभद्र की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी, जिला उपायुक्त स्वत: रोजगार, विकासखंड राबर्ट्सगंज के ब्लॉक प्रमुख माननीय अजीत कुमार रावत, जिला मिशन प्रबंधन इकाई से एम.जी. रवि एवं सहायक लेखाकार संजय कुमार बिंद ने दीप प्रज्वलन कर अधिवेशन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में योजना आरंभ से अब तक की प्रगति का आकलन किया गया और वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में ग्राम संतृप्तिकरण, समूहों को दिए गए फंड (RF/सीआईएफ/स्टार्टअप, एलएच फंड, VRF फंड, PATB फंड, PG फंड) एवं आजीविका गतिविधियों पर गहन चर्चा हुई।
ऑडिट रिपोर्ट पढ़कर महिलाओं को सुनाई गई तथा जिन ग्राम संगठनों की वापसी प्रतिशत कम रही, उस पर विशेष चर्चा करते हुए कार्ययोजना तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ग्राम संगठन से हर माह नियमित रूप से वापसी का चेक जमा किया जाएगा। जिन पंचायतों में संतृप्तिकरण प्रतिशत कम है वहां नए समूह गठित कर उन्हें विभिन्न फंड उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, आजीविका सखियों द्वारा आजीविका गतिविधियों की समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाई गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक मिशन प्रबंधक महेश कुमार, विजय कुमार पाल, विजय कुमार पाठक, रमेश कुमार मौर्य, DEO प्रवीण देव पांडे, CLF मैनेजर, समस्त बुक कीपर, सहारा प्रेरणा महिला संकुल संघ के पदाधिकारी, समूह सखियां, आजीविका सखी और बैंक सखियों का सराहनीय योगदान रहा। ग्राम संगठनों के पदाधिकारियों और समूह सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता कर अधिवेशन को सफल बनाया।
![]()












