सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जनपद में बाल तस्करी से आज़ादी 3.0 अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 12 सितंबर 2025 को आदर्श इंटर कॉलेज, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों को बाल तस्करी की रोकथाम और इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि बाल तस्करी एक जघन्य अपराध है, जिसमें मासूम बच्चों को जबरन बाल श्रम, यौन शोषण और गुलामी जैसी स्थितियों में धकेल दिया जाता है। इस अपराध से बच्चों का भविष्य और जीवन दोनों खतरे में पड़ जाते हैं।

जागरूकता सत्र के दौरान यह भी बताया गया कि बाल तस्करी को रोकने के लिए परिवारों, शिक्षकों, समाज और समुदाय को मिलकर काम करना होगा। शिक्षा को बढ़ावा देकर, बच्चों को सुरक्षित माहौल प्रदान करके और अभिभावकों को सतर्क रहकर इस अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।

छात्रों और अभिभावकों को यह संदेश दिया गया कि यदि कहीं भी बाल तस्करी की संभावना या घटना की जानकारी मिले, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस सहायता नंबर 112 पर संपर्क करें। इससे बच्चों को सुरक्षित रखने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य था कि बच्चों और युवाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए और समाज में एक ऐसा वातावरण बनाया जाए, जहां कोई बच्चा तस्करी, शोषण या जबरन श्रम का शिकार न बने।
सोनभद्र, बाल तस्करी, आज़ादी 3.0 अभियान, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन, राबर्ट्सगंज, आदर्श इंटर कॉलेज, जागरूकता कार्यक्रम, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल अधिकार, एबीएन न्यूज
![]()












