दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के बैना गांव में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे 52 वर्षीय श्यामदेव पुत्र राम प्रसाद शौच के लिए घर से लगभग 200 मीटर दूर गए थे। लौटते समय अचानक वह रास्ते में गिर पड़े।
श्यामदेव के पुत्र राजेश ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा तो शोर मचाकर घरवालों और ग्रामीणों को बुलाया। परिजन तत्काल उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागोंबाध लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही श्यामदेव ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बभनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र राजेश की तहरीर पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांव में अचानक हुई इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
![]()












