Last Updated:
Movie Su From So OTT: फिल्म के रिलीज होते ही कन्नड़ सिनेमा में भूचाल आ गया था. दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहे थे. वे फिल्म की तुलना ‘कांतारा’ और ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों से कर रहे थे. झाड़-फूंक, प्यार और भूत-प्रेत के किस्सों में लिपटी फिल्म को बनाने में 3 करोड़ खर्च हुए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस से 121 करोड़ रुपये कमाए थे. अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर धूम मचा रही है.
फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. (फोटो साभार: Videograb)फिल्म का नाम है ‘सु फ्रोम सो’ (Su From So). इसका लीड हीरो राज बी शेट्टी ही इसका निर्देशक है. फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ, लेकिन दर्शकों ने इसकी खूब तारीफ की है, जिसकी वजह से आज लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भरपूर फायदा पहुंचा. इसे आईएमडीबी ने 8.5 रेटिंग दी है. फिल्म 9 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. फिलहाल, यह तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है. इसके हिंदी और तमिल वर्जन के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
फिल्म में एक गांव की कहानी दिखाई गई है, जहां लोग बड़े प्यार से साथ रहते हैं. अन्ना नाम के आदमी को गांववाले काफी मानते हैं, इसलिए अपनी समस्याओं का समाधान पाने उनके पास जात हैं. दूसरी ओर, अशोका नाम का एक शख्स है, जिसे एक लड़की से प्यार है. अशोका को लेकर गांव में अफवाह फैल जाती है कि उस पर भूत का साया. कहानी में प्रकाश का किरदार भी अहम है, जिस पर भी प्रेत का साया होने की बात सामने आती है. पता चलता है कि उस पर सुलोचना का साया सवार है. हॉरर कॉमेडी में एक मैसेज छुपा है, जिसे देखकर ही जाना जा सकता है.
121 करोड़ रुपये के पार है वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म ‘सू फ्रॉम सो’ ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म ने 41 दिनों तक थियेटरों से भरपूर कमाई की. फिल्म में राज बी शेट्टी, शनील गौतम, जेपी तुमिनाड और पुष्पराज बोलर, प्रकाश तुमिनाड जैसे कलाकारों ने काम किया है. 3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने देशभर के बॉक्स ऑफिस से 90 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन दिया. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 121 करोड़ रुपये के पार है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










