सिंगरौली/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शनिवार को श्री अशुतोष द्विवेदी ने निदेशक (तकनीकी) का पदभार ग्रहण किया। खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री द्विवेदी को ओपनकास्ट, भूमिगत खनन और कॉरपोरेट संचालन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का व्यापक अनुभव है।
श्री द्विवेदी ने आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी भी हासिल किया है। अपने करियर के दौरान उन्होंने मशीनीकृत खनन, खान सुरक्षा, परियोजना प्रबंधन और कोयला खनन संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एनसीएल में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने निगाही और झिंगुरदा परियोजनाओं का सफल नेतृत्व किया और क्षमता निर्माण एवं सतत खनन को बढ़ावा देने वाली कई पहलों को आगे बढ़ाया। इसके अलावा कॉरपोरेट प्लानिंग विभाग में महाप्रबंधक रहते हुए उन्होंने कई दीर्घकालिक योजनाओं को दिशा दी।
निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभालने से पूर्व श्री द्विवेदी कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता में कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा एवं बचाव) के रूप में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा नवाचार और संचालन सुधारों में अहम भूमिका निभाई। साथ ही, वे बीसीसीएल के कई क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
गौरतलब है कि मई माह में श्री जितेंद्र मलिक के सेवानिवृत्त होने के बाद एनसीएल में निदेशक (तकनीकी) का पद रिक्त हो गया था, जिस पर अब श्री द्विवेदी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
![]()











