विंध्याचल/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित गीता ज्ञान संस्थान में आयोजित आचार्य देवो भव अवार्ड एवं सनातन सेवा सम्मान कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के प्रख्यात विद्वान आचार्य अगस्त द्विवेदी को सनातन सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह गरिमामयी सम्मान समारोह कुरुक्षेत्र की पावन धर्मभूमि पर आयोजित हुआ, जहां देशभर से आए अनेक संत-महात्मा, विद्वान और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गौरव शर्मा ने की, जबकि उपाध्यक्ष श्वेता रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल भदौली उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहे महाभारत धारावाहिक में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान तथा द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र पाल। इसके साथ ही तुलसी पीठाधीश्वर उत्तराधिकारी श्री रामचंद्र दास महाराज, मलूक पीठाधीश्वर उत्तराधिकारी पूज्य महाराज, तथा किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पूजनीया भी मंचासीन रहे।
इस अवसर पर 51 शक्तिपीठों, द्वादश ज्योतिर्लिंगों एवं चारों धाम के प्रमुख अर्चकों की भी उपस्थिति रही, जिसने समारोह को और भी भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम में विंध्याचल धाम से मनोज कुमार द्विवेदी, कौशिक द्विवेदी एवं अनुराग पांडे भी शामिल हुए और आचार्य अगस्त द्विवेदी को यह सम्मान प्राप्त होते हुए देखा।
आचार्य अगस्त द्विवेदी को मिला यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान की पहचान है, बल्कि विंध्य क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति भी देशभर में एक गौरव का विषय है।
![]()











