नई दिल्ली: 1984 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तोहफा’ का सदाबहार रोमांटिक गाना ‘प्यार का तोहफा तेरा’ बड़ा मशहूर हुआ था. गाने में जया प्रदा के साथ जितेंद्र की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली थी. फिल्म में जीतेंद्र, जया प्रदा और श्री देवी अहम भूमिका निभाई थी. जितेंद्र-जया प्रदा का रोमांस छा गया था. इसे किशोर कुमार और आशा भोसले ने मिलकर गाया था.
![]()










