Last Updated:
फातिमा सना शेख ने पहाड़ी रास्तों पर बाइक चलाने का अनुभव बयां किया. उन्होंने कुछ फोटोज के साथ बाइक चलाते हुए अपना वीडियो भी पोस्ट किया है. वे अगली बार ‘गुस्ताख इश्क’ में विजय वर्मा संग नजर आएंगी, फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है.
फातिमा के पास कई फिल्में हैं. (फोटो साभार: Instagram@fatimasanashaikh)फातिमा सना शेख ने अपनी पोस्ट में रात में बाइक चलाने के अनुभव को भी साझा किया. फातिमा ने बताया कि रात में बाइक चलाना आसान नहीं था, खासकर तब जब वह खुद को बहुत कुशल राइडर नहीं मानतीं. ठंडी हवा में उनकी उंगलियां सुन्न हो गई थीं और सामने से आने वाली गाड़ियों की तेज रोशनी, बड़े-बड़े ट्रक, और सड़क पर रोशनी की कमी ने उन्हें थोड़ा डराया. फिर भी, वह सुरक्षित घर पहुंचीं और इस अनुभव को बेहद मजेदार बताया. फातिमा की इस पोस्ट पर प्रशंसक तारीफ कर रहे हैं. वे इस पर तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
![]()










