प्रणित ने फरहाना से कहा कि तेरी अभिषेक से शादी होगी, इस पर फरहाना कहती हैं कि वे किसी भी इंसान को झेल सकती हैं, लेकिन किसी बेवकूफ को नहीं. गौरव खन्ना फिर फरहाना को टास्क देते हैं कि वे प्रणित को इंप्रेस करने की कोशिश करें. अमाल ने कहा कि लड़कियां को चलाक ही बनाया गया है. कुनिका कहती हैं कि नेहल में लड़कियों वाली कोई बात नहीं है. इस पर अमाल कहते हैं कि कई लोग मतलबी हैं. जीशान ने एक घटना का जिक्र करते हुए अभिषेक से कहा कि तुम ‘बिलो द बेल्ट’ मत जाया करो.
कुनिका ने अशनूर की रीक्वेस्ट पर कहा कि वे उनके साथ बेड शेयर नहीं कर सकतीं. इस पर अशनूर ने कहा कि वे कुनिका का रवैये बच्चों जैसा है. अशनूर ने सिगरेट से एलर्जी की बात कुबूली और कहा कि वह इस वजह से बेड चेंज करना चाहती थीं, लेकिन जैसा होगा, वैसा देखा जाएगा. नीलम अकेले किचन में काम करती दिख रही हैं, लेकिन अशनूर अपने कपड़ों का हवाला देकर काम में शामिल होने से इनकार देती हैं. फिर अभिषेक-अमाल, कुनिका के बर्ताव पर चर्चा करते हैं जो जबरदस्ती किचन में घुस रही थीं.
बसीर-नीलम-शहबाज ने दिया कुनिका का साथ
अमाल और कुनिका के बीच घर में काम को लेकर बहस हो गई है. अमाल कहते हैं कि आपको किचन से दूर रखा गया है, फिर भी आप वहां क्यों पहुंच रही हैं? इस पर कुनिका कहती हैं कि वे लोगों के मदद मांगने पर वहां गई थीं. नीलम गिरी यहां कुनिका जी का साथ देती हैं, जो कहती हैं कि उनसे मुझे पूछना पड़ता है कि कितना खाना, चावल और रोटी बनानी है. बसीर, नीलम, शहबाज यहां कुनिका का साथ देते हैं. अमाल अपने बर्ताव के लिए कुनिका से माफी मांग लेते हैं.
अशनूर की वजह से कुनिका से भिड़े अभिषेक?
शहबाज की अभिषेक से लड़ाई हो जाती है, जो कुनिका पर बेवजह नाराजगी दिखाते हैं, जबकि किचन में हवला बनाने में उनकी मदद मांगी थी. कुनिका, अभिषेक के बर्ताव की वजह अशनूर को बताती हैं, जिनके साथ उनका रिश्ता तल्ख है. कुनिका ने कहा कि अशनूर और नेहल ने अभिषेक के कान भरे, इसलिए वह मुझसे लड़ने आया. अमाल भी यहां अभिषेक की कमी को हाईलाइट करते हैं. वे कहते हैं कि कुनिका जी से सूजी का हलवा मांग रहा है, फिर उन्हीं पर हमला कर रहा है. अमाल बाद में अपने बर्ताव के लिए कुनिका से माफी मांगते हैं.










