लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल ने आज नानपारा-नेपालगंज रोड (19.33 किलोमीटर) खंड पर चल रही अमान परिवर्तन–रेल विद्युतीकरण परियोजना के तहत नई विद्युतीकृत लाइन के 25 केवी ए.सी. सिंगल फेस (ओएचई) का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री ओ.पी. सिंह, लखनऊ मंडल की अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धनंजय मिश्रा तथा अन्य शाखाधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण की शुरुआत में श्री सिंघल ने नानपारा रेलवे स्टेशन पर पैनल, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, विद्युत यार्ड प्लान, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई (आईपीएस), बैटरी रूम और सीएलएस रूम का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल कर्मचारियों को विद्युतीकृत लाइन पर कार्य करते समय संरक्षा मानकों का पालन करने एवं विषम परिस्थितियों में कार्य हेतु तकनीकी दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद टॉवर वैगन के माध्यम से नानपारा–नेपालगंज रोड खंड के बीच फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन और ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई की सावधानीपूर्वक जाँच की गई। निरीक्षण में सभी विद्युतकर्षण उपकरणों की गुणवत्ता, मानक अनुरूपता और संरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया।

अंतिम चरण में श्री सिंघल ने नेपालगंज रोड स्टेशन पर रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस, बैटरी रूम और ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन का निरीक्षण किया तथा अब तक हुई कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।
जनता से अपील की गई कि इस खंड को अब विद्युतीकृत समझें और दुर्घटनाओं से बचने के लिए ओवरहेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। इस निरीक्षण के दौरान उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()














