लखनऊ/एबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 02 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे अभियान ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में आज विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद के निर्देशन में मंडल चिकित्सालय बादशाहनगर में आयोजित शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई। इस दौरान 107 महिलाओं की जांच की गई, जिसमें एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर तथा टीबी जैसी गंभीर बीमारियों की जांच एवं परामर्श शामिल था।

इसी क्रम में उपमंडलीय चिकित्सालय गोंडा एवं ऐशबाग पालीक्लिनिक में भी शिविर आयोजित किए गए। यहां कुल 64 महिलाओं का पंजीकरण किया गया, जिनकी बीपी, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। साथ ही महिलाओं को संतुलित आहार, जीवनशैली सुधार, नियमित व्यायाम और एनीमिया से बचाव के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर डॉ. विनीता गुप्ता (अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. अनामिका सिंह (अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. अमर मंडल (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/गोंडा), डॉ. एस. के. मिश्रा (अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. दीक्षा चौधरी (अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग) सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
![]()












