सोनभद्र/एबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड परिसर घोरावल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक घोरावल श्री अनिल कुमार मौर्य ने अपने कर-कमलों से दिव्यांगजनों को 10 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं 03 जोड़ी बैसाखी वितरित कर उन्हें आत्मनिर्भर जीवन की ओर प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी श्री नितीन कुमार मौर्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती विद्या देवी, विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र कुमार मौर्य, एडीओ कापरेटिव श्री अनील कुमार शर्मा, एडीओ समाज कल्याण श्री अजय कुमार सोनकर, विकास खण्ड के श्री दयाराम, दिव्यांगजन विभाग से श्री विनय एवं मोहम्मद तलहा सहित क्षेत्र के अनेक दिव्यांगजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।

विधायक श्री मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का प्रयास है कि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सशक्त और आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहयोग उपलब्ध कराया जाता रहेगा।
![]()












