दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दुद्धी कोतवाली के नवागत प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) स्वतन्त्र कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद नगर में दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न पूजा स्थलों एवं प्रतिमा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और संबंधित समितियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कोतवाल श्री सिंह हनुमान मंदिर, पंचदेव मंदिर, मां काली मंदिर, श्री रामलीला मंच स्थल सहित प्रमुख स्थलों पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्षों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने का आह्वान किया।

कोतवाल के साथ कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय तथा पुलिस बल भी मौजूद रहा। फ्लैग मार्च के माध्यम से क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का संदेश दिया गया और जनता से सहयोग की अपील की गई।
![]()











