Last Updated:
Disha Patani House Firing Case: बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सीसीटीवी में नजर आए ‘लाल जूते’ की मदद से यूपी एसटीएफ, दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ में दोनों कुख्यात शूटरों को ढेर कर दिया. जानिए कैसे एक छोटी सी क्लू बना पूरे ऑपरेशन की चाबी.
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फायरिंग की थी. जब पुलिस ने बारिकी से फुटेज की जांच की तो फायरिंग करने वाले शख्स ने लाल जूते पहने हुए थे. इसके अलावा बदमाशों का जो हुलिया और पहनावा था वो भी बरेली के आस-पास का नहीं लग रहा था. हालांकि, अब यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मुठभेड़ में मारे गए बदमाश रविंद्र ने लाल जूते पहने हुए थे, जो उसके लिए ‘काल’ साबित हुए.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा एसटीएफ बुधवार की शाम को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी एरिया में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सूचना मिली की बाइक सवाल दो अभियुक्त उधर की तरह आ रहे है, जिसमें से एक ने लाल जुते पहने हुए है. जिसके बाद एसटीएफ और सतर्क हो गई. इस दौरान दो लड़के बाइक पर आते दिखे, जिन्हें एसटीएफ ने रुकने का इशारा किया. तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. करीप 7 बजकर 22 मिनट पर पुलिस ने खुद को बचाते हुए बदमाशों पर फायरिंग की।
गोली लगने से घायल हो गए थे दोनों बदमाश
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से अरुण और रविंद्र घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को दोनों बदमाशों के पास से जिगाना पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. एक सफेद अपाचे बाइक मिली है. एसटीएफ के अनुसार, दोनों बदमाश CCTV में कैद हुए थे। दिशा पाटनी के घर फायरिंग करते वक्त अरुण सफेद शर्ट पहने था, रविंद्र नीले रंग की टीशर्ट और लाल जूते में था. बताया कि दोनों पेशेवर शूटर थे.

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें
![]()










