लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सफाई मित्रों को उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पीपीई किट (दस्ताने, मास्क आदि) प्रदान किए गए। साथ ही सभी सफाई मित्रों को शपथ दिलाई गई कि वे स्वच्छता कार्य के दौरान अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखेंगे।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंडल के अन्य स्टेशनों — वाराणसी, प्रयाग जं., अकबरपुर, अयोध्या धाम, बाराबंकी, जौनपुर, उन्नाव सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भी सफाई मित्रों और हाउसकीपिंग कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण वितरित किए गए। इसका उद्देश्य स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखते हुए कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना है।
इस अभियान के दौरान न सिर्फ सफाई कर्मचारियों बल्कि रेल कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता, बीमारियों से बचाव और कार्यस्थल पर बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में परामर्श दिया।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराना और उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखना है, ताकि वे समाज के लिए लगातार अपनी सेवाएं बेहतर ढंग से दे सकें।
![]()











