सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ और तेरे नाम का ‘क्यों किसी को’ गाने को बहुत ही दर्दभरा माना जाता है. लेकिन एक ऐसा भी गाना है, इससे सालों पहले आया. यह दर्दभरा गाना आपको अंदर तक झकझोर देगा. इस गाने का नाम ‘दिल हूम हूम करे’ है. इसे डिंपल कपाड़िया पर फिल्माया गया है. फिल्म का नाम ‘रुदाली’ है. राज बब्बर फिल्म में लीड हीरो हैं. यह फिल्म साल 1993 में आई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
![]()













