Last Updated:
Bigg Boss House: बिग बॉस को लेकर अक्सर दर्शकों के मन में कई सवाल तैरते हैं. जैसे बिग बॉस को डिजाइन कौन करता है. कैसे इसका डिजाइन तय होता है. तो चलिए बताते हैं बिग बॉस हाउस को डिजाइन करने वाले डिजाइनर कौन हैं.
Bigg Boss House: बिग बॉस 19 में एक से एक कंटेस्टेंट आए हैं. अमान मलिक, अभिषेक बजाज, बसीर अली, जीशान सिद्दीकी, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, आवेज से लेकर गौरव खन्ना जैसे कई सितारे आए हैं. 24 अगस्त 2025 से शो का आगाज हुआ जहां एक बार फिर बिग बॉस हाउस पर सबकी नजरें ठहर गईं.

<strong>The Garden Area</strong><br />इस बार बिग बॉस 19 की थीम राजनीति व लोकतंत्र पर आधारित है. मतलब कि घरवालों की सरकार. अब कुछ भी छिपकर नहीं बल्कि खुले में हो रहा है. वो बेशक कैप्टन चुनने का टास्क हो या फिर नॉमिनेशन.

<strong>The Living Room </strong><br />खैर बिग बॉस 19 के घर की खूब चर्चा हो रही है. जिसका डिजाइन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. बिग बॉस 19 के घर के पीछे की क्रिएटिव सोच किसी और की नहीं बल्कि मशहूर आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार की है, जो पहले भी कई बार बिग बॉस हाउस को डेकोरेट कर चुके हैं. बिग बॉस जैसे रियलिटी शो की सबसे दमदार बात यही है कि इसके घर का इंटीरियर डिजाइन हर किसी को अट्रैक्ट करता है.

<strong>The Kitchen Area</strong><br />तो बता दें बिग बॉस हाउस को डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार हैं जिन्हें प्रोडक्शन डिज़ाइनर वनीता गरुड़ ने असिस्ट किया. दोनों की मेहनत ने इस घर को एक अनोखा विज़ुअल स्पेक्टेकल बना दिया है. ये ओमंग कुमार घर को डिजाइन करते हुए घर की थीम को फोकस में रखते हैं. जैसी थीम वैसा घर.

<strong>The Bedroom</strong><br />इस बार बिग बॉस 19 का घर का लुक ऐसा है जिसमें बाहर की रस्टिक खूबसूरती और पॉलिटिकल गवर्नेंस का तड़का दोनों मिलते हैं. घर का कोना कोना किसी खास मकसद को झलकाता है. जैसे इस बार डिजाइनर ने असेंबली रूम का बड़ा खेल है. यहां हर बड़े फैसले घरवाले मिलकर लेते हैं.

<strong>The Assembly Room</strong><br />इस बार लिविंग रूम भी देखने को मिलता है जहां ब्राउन रंग और चटकदार ट्राइबल प्रिंट्स से सजाया गया है. यहां कंटेस्टेंट्स के बीच ग्रुप बॉन्डिंग, भिड़ंत और सलमान खान के साथ बातचीत के लिए जुड़ते हैं.

<strong>The Bathroom Area</strong><br />बाथरूम की तस्वीरें भी देख सकते हैं. मेकर्स ने यहां भी फुल लग्जरी टच रखा है. इसके लिए भी पूरे घर का कलर और वाइब को देखते हुए डिजाइन किया गया है.

ऐसे ही घर का सबसे बड़ा मुद्दा होता है किचन का. इस एरिया को ओमंग कुमार ने पूरी जी जान से डिजाइन किया है. जो ज्यादा कलरफुल और ओपन हैं. फिर आता है आउटडोर स्पेस – खुले आसमान के नीचे बैठने की व्यवस्था है, जहां सुबह उठते ही लोग अक्सर इकट्ठा होते हैं.
![]()













