समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आयुक्त विन्ध्याचल मंडल मीरजापुर एवं नोडल अधिकारी सोनभद्र श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप कार्यक्रमों एवं जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निर्धारित समयसीमा में सभी परियोजनाओं को पूरा कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ उच्च स्तर तक पत्राचार किया जाएगा।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र को स्पष्टीकरण जारी कर एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विभागीय योजनाओं की सही जानकारी न देने पर एसीएमओ व बीसी सखी की खराब प्रगति पर डीसी एनआरएलएम को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने हर घर नल योजना और जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर तक पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। असंतोषजनक फीडबैक मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन व सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का स्वयं स्थलीय सत्यापन अवश्य करें। साथ ही ‘स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार’ अभियान से जुड़े मानस पोर्टल का क्यूआर कोड सभी कार्यालयों में चस्पा कर लोगों को जागरूक किया जाए।

इसके अलावा मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनपद में जागरूकता फैलाने को कहा, जिससे नागरिक सोलर संयंत्र स्थापित कर अपने बिजली बिल में कमी ला सकें।
बैठक में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्रा, अपर जिलाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()











