नई दिल्ली: पंजाबी पॉप म्यूजिक दुनिया भर में पॉपुलर हैं, लेकिन पंजाबी भाषा में बड़े संजीदे लव लॉन्ग भी बनाए गए हैं, जो दार्शनिक सवाल करते हैं. जैसे हम उन लोगों के साथ क्यों नहीं रह सकते, जिन्हें हम प्यार करते हैं? आगे क्या होता है? क्या हम उन्हें दूर से ही प्यार करते रहते हैं? या बस उनकी मौजूदगी को या उनकी याद को गले लगाते हैं? क्या जिसे हम प्यार करते हैं, उसका पास होना भी जरूरी है? क्या प्यार सचमुच हमेशा के लिए रहता है? परेश पाहुजा का गाना ‘दूरों दूरों’ इन्हीं जज्बातों को बयां करता है, जिसे बनाने में कुल 15 मिनट लगे. गीतकार शिव ने इसे 10 मिनट में लिखा था. कमाल की बात है कि जब यह गाना 3 साल पहले रिलीज हुआ था, तब लोकप्रिय नहीं हुआ था, लेकिन 2025 में इस गाने ने लाखों लोगों के दिलों को छुआ, जिससे सिंगर परेश पाहुजा नेशनल क्रश बन गए.
![]()











