पूजा पंडालों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अग्नि शमन के नियमों का पालन अनिवार्य
बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। थाना शक्तिनगर परिक्षेत्र में आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत थाना परिसर में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ पिपरी अमित कुमार ने की।
बैठक में सीओ अमित कुमार ने कहा कि पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने पूजा समितियों को निर्देशित किया कि पंडाल स्थल पर अग्निशमन के सभी उपकरण मौजूद रहें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल बचाव किया जा सके।
सीओ ने बताया कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो, संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पूजा समितियों, धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रविन्द्र यादव (पूर्व ग्राम प्रधान चिल्काडांड), रामकुमार गुप्ता (ग्राम प्रधान मिसरा), विजय गुप्ता, लालाबाबू गुप्ता (ग्राम प्रधान खड़िया), जोगेंद्र भारती (ग्राम प्रधान चंदूआर), ओम नारायन (ग्राम प्रधान घरसडी), मुकेश सिंह, चंद्रदीप यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![]()











