आमान परिवर्तन पूर्ण होने पर तराई क्षेत्र ब्रॉडगेज नेटवर्क से होगा जुड़ा, यात्री व माल परिवहन को मिलेगी गति
लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु किए जा रहे मूलभूत ढांचे के विस्तार के क्रम में नानपारा–नेपालगंज रोड स्टेशनों के मध्य 19.33 किमी लंबे खंड पर 25,000 वोल्ट एसी क्षमता की नई विद्युतीकृत रेल लाइन का संरक्षा निरीक्षण आरंभ किया गया।
इस निरीक्षण के पहले दिन रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल श्री प्रणजीव सक्सेना ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री अभय कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री ओ.पी. सिंह, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर श्री सुरेश कुमार, मुख्य इंजीनियर/निर्माण श्री आर.के. सिंह, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/प्लानिंग श्री निलाभ महेश, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण श्री आर.के. चौधरी, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण/।। श्री विनोद कुमार, तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल समेत मंडल व निर्माण संगठन के अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री सक्सेना ने नानपारा स्टेशन पर नई विद्युतीकृत रेल लाइन के मानक अनुसार सुरक्षा अभिलेख, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, सिगनलिंग सिस्टम, बैटरी व रिले रूम, पैनल इंटरलॉकिंग आदि का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर परिचालनिक दक्षता की परख भी की। इसके उपरांत वे मोटर ट्रॉली से नानपारा–बाबागंज हॉल्ट खंड पर विभिन्न माइनर और मेजर ब्रिज, एलएचएस, कर्व, बैलास्ट कुशन आदि का निरीक्षण करते हुए आगे बढ़े और बाबागंज हॉल्ट पर मानकों के अनुरूप स्टेशनों के उन्नयन की समीक्षा की।
कल, 19 सितम्बर 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त बाबागंज हॉल्ट–नेपालगंज रोड खंड का निरीक्षण करेंगे तथा तत्पश्चात नेपालगंज रोड–नानपारा के मध्य स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल भी संचालित किया जाएगा।

इस आमान परिवर्तन कार्य के पूर्ण होने पर तराई क्षेत्र देश के ब्रॉड गेज नेटवर्क से सीधे जुड़ जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को महानगरों तक सीधी यातायात सुविधा मिलेगी। साथ ही ट्रांसशिपमेंट की समस्या समाप्त होगी और कृषि उत्पादों का परिवहन सुगम हो जाएगा। यह पहल स्थानीय आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगी। उक्त खंड में 01 बड़ा पुल, 10 छोटे पुल तथा 03 समपारों पर सीमित ऊँचाई के सबवे भी बनाए गए हैं।
इस अवसर पर लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा. शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/।। श्री अश्विनी कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) श्री धनंजय मिश्रा, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रविन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
![]()











