लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में आज गोमतीनगर एवं मोहिबुल्लापुर स्टेशनों पर टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन तथा सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ओंकारनाथ वर्मा के नेतृत्व में संचालित किया गया।
अभियान के अंतर्गत गाड़ी संख्या 15114, 15009, 15053 और 55087 की जांच की गई। इस दौरान 72 यात्री बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे लगभग ₹26,720/- (छब्बीस हजार सात सौ बीस रुपए) का रेल राजस्व अर्जित किया गया। इसके अलावा 11 यात्रियों का रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल कराया गया।
गौर करने वाली बात यह रही कि जांच के दौरान कुछ बिना टिकट पुलिस कर्मी एवं दैनिक यात्री स्लीपर और थ्री एसी श्रेणी में यात्रा करते पाए गए। वाणिज्य चेकिंग टीम ने इस दौरान यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित यात्रा न करने के लिए जागरूक भी किया और रेलवे नियमों के पालन पर जोर दिया। रेल प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे, ताकि यात्रियों में अनुशासन और नियमों के प्रति जागरूकता बनी रहे तथा रेल राजस्व की हानि न हो।
![]()












