लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। शनिवार को मंडल के अयोध्या धाम, लखनऊ, उन्नाव, सुल्तानपुर, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर स्टेशन परिसर एवं रेलवे ट्रैक की गहन साफ-सफाई की गई।
यह पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन किसी विशेष बिंदु पर सफाई गतिविधियों को केंद्रित किया गया है। अभियान के तहत लखनऊ मंडल के प्रयागराज संगम स्टेशन पर सफाई मित्रों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों में उत्साह, टीम भावना तथा स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ, श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जागरूकता कार्यक्रम, श्रमदान, खेलकूद गतिविधियाँ, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ आदि आयोजित की जा रही हैं। सफाई मित्रों की दौड़ प्रतियोगिता इन्हीं प्रेरक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण अंग है।” लखनऊ मंडल ने दोहराया कि वह यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
![]()












