लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे द्वारा ‘स्वच्छ उत्सव’ थीम के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में आज ऑफिसर्स दिलकुशा क्लब, बंदरियाबाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू सहित समस्त शाखा अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना समय की मांग है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी रेल कर्मियों और नागरिकों से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान देने की अपील की।

![]()











