लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता की उपस्थिति में आज ऐशबाग और बादशाहनगर स्थित मनोरंजन संस्थानों में ऑन-स्पॉट ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य रेल कर्मियों के बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करना रहा।
इस कार्यक्रम में कुल 57 बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपनी कल्पनाओं को चित्रों के माध्यम से उकेरा।

इस अवसर पर सचिव श्रीमती स्मृति सचान और अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीक्षा चौधरी भी उपस्थित रहीं। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप आर्ट व ड्राइंग कॉपी, रंग और स्नैक्स वितरित किए गए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जल्द ही पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

श्रीमती श्रुति गुप्ता ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं।
![]()












