Last Updated:
Bigg Boss House: बिग बॉस के घर में माहौल बाहरी दुनिया से काफी अलग होता है, जिसकी वजह उसके नियम और कायदे हैं, जिन्हें मेकर्स सालों से फॉलो करते आ रहे हैं. लेकिन, समय को लेकर शो के क्या नियम-कायदे हैं? आइए, उसके बारे में विस्तार से समझते हैं.
क्या बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को समय के बारे में बताया जाता है?बिग बॉस के घर में रहने वाले कंटेस्टेंट को आमतौर पर सही समय का पता नहीं होता, क्योंकि उन्हें घड़ियों, मोबाइल फोन और अन्य समय बताने वाले मशीनों से दूर रखा जाता है, ताकि वे बाहरी दुनिया से पूरी तरह से अलग रहें. समय का मैनेजमेंट शो के निर्माता करते हैं, ताकि वे माहौल और कंटेस्टेंट के रुटीन को कंट्रोल कर सकें, जिसमें टास्क, खान-पान और सुबह उठने का समय शामिल है.
- बिग बॉस के घर का डिजाइन ऐसे किया जाता है, ताकि कंटेस्टेंट बाहरी दुनिया से कटे रहें. यह रियलिटी शोज को अनूठा बनाता है.
- बिग बॉस शो में कंट्रोल बनाए रखने के लिए ऐसा करते हैं, ताकि टास्क और एक्टिविटी को कंट्रोल किया जा सके.
- कंटेस्टेंट को कोई भी निजी चीज रखने की अनुमति नहीं होती जो समय बता सके. उन्हें घड़ियों, मोबाइल फोन से दूर रखा जाता है.
कैसे टाइम मैनेज करता है बिग बॉस?
- बिग बॉस ऑडियो के जरिये कंटेस्टेंट को समय के बारे में बताते हैं. जैसे ‘सुबह बारह बजे’ या ‘शाम 6 बजे’. बिग बॉस खास समय पर गाना बजाकर कंटेस्टेंट को सुबह उठाते हैं.
- दर्शकों को स्क्रीन के नीचे समय के बारे में अपडेट देते हैं, ताकि दर्शकों और कंटेस्टेंट को मौजूदा समय के बारे में बताया जा सके.
- मेकर्स कंटेस्टेंट के दिन भर के काम और टास्क को मैनेज करने के लिए उन्हें तय अवधि में टाइम के बारे में अवगत कराते हैं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










