Last Updated:
प्रोड्यूसर अमित जानी की ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म को लेकर जमकर विवाद हुआ था. हालांकि, बाद में फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई थी. अब उन्होंने संभल दंगों पर फिल्म बनाने का फैसला किया है.
विवादों के बीच रिलीज हुई थी ‘उदयपुर फाइल्स’ मूवी.नई दिल्ली. साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ विवादों में रही. यह मूवी दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या पर आधारित थी. इसकी रिलीज पर रोक लगने के बाद कोर्ट में लंबे समय तक केस चला. फिर कोर्ट की तरफ से फिल्म की रिलीज को हरी झंडी मिल गई थी. ‘उदयपुर फाइल्स’ को अमित जानी ने प्रोड्यूस किया था.
अब खबर है कि अमित जानी संभल दंगों पर फिल्म बनाने वाले हैं, जिसमें हिंदुओं की हत्याएं हुई थीं. खैर, अभी इस फिल्म को ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जल्द भी प्रोड्यूसर इसके बारे में बताएंगे. वैसे, उनकी पिछली फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ चर्चा में रही और भारी विवाद के बीच रिलीज हुई थी.
View this post on Instagram
![]()











