नई दिल्ली: साल 2017 का हरियाणवी गाना ‘बम’ लोगों को काफी पसंद आया, जिसे राजू पंजाबी ने गाया है. गाने पर अंजलि राघव ने अपनी हसीन अदाओं से लोगों को मोह लिया है. गाने के जरिये प्रेमी अपनी उस प्रेमिका की खूबसूरती का बखान कर रहा है, जिसकी शादी को पांच साल गुजर चुके हैं. गाने के बोल काफी दिलचस्प हैं. आप भी लीरिक्स पर गौर फरमाएं- तेरे आज भी सै चाले जिकरे बापू की सु, कल भी थी बम्ब ,बम्ब आज भी सै तू, ब्याह ने तेरे बेशक हो गये पांच साल रे, चाल भी सै यू और गाल भी सै लाल रे, कल भी थी बम्ब ,बम्ब आज भी सै. आप गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस पर 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. गाने के आखिर में जबरदस्त है. दरअसल, अंजलि राघव ने गाने में डबल रोल निभाया है.
 
 
			 
                                









