नई दिल्ली: साल 1988 की फिल्म वारिस का गाना ‘मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम’ अपने दौर का रोमांटिक गाना है, जिसे लोग आज भी खूब सुनते हैं. गाने को लता मंगेशकर और मनमोहन सिंह ने मिलकर गाया था. गाने के जरिये राज बब्बर और अमृता सिंह के किरदारों के बीच गहरे प्यार को दिखाया गया है. फिल्म में स्मिता पाटिल का भी अहम रोल है. गाने के बोल वर्मा मलिक ने लिखे थे और इसका संगती उत्तम-जगदीश ने दिया था. यह गाना उस दौर के आशिकों का लव एंथम बन गया था.
![]()










