Last Updated:
Bigg boss 19 Episode 30: अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज ने माफी मांगकर अपने गिले-शिकवे दूर कर लिए. दूसरी ओर, जीशान कादरी और कुनिका सदानंद के बीच घर के काम को लेकर तीखी नोक-झोंक हो जाती है.
काम को लेकर भिड़े घरवालेबिग बॉस घरवालों के साथ एक सीक्रेट खेल खेल रहे हैं. दरअसल, नेहल घर से बेघर हो गई हैं, पर अभी भी वह सीक्रेट रूम में हैं जो घरवालों के बीच चर्चाओं को सुन रही हैं और कंटेस्टेंट पर कमेंट पास कर रही हैं. दूसरी ओर, घरवालों के बीच जिम्मेदारियों को लेकर बहस हो जाती है. जीशान काम पर सवाल उठाने पर कुनिका पर भड़ते हैं, क्योंकि वह दूसरों को उनकी मदद करने के लिए रोक रही थीं. जीशान बर्तन मांजते हुए नीलम से कहते हैं, ‘कुनिका की आपने किचन में मदद की, लेकिन तुम्हारी ड्यूटी नहीं थी. फिर वह दूसरों को मदद करने से क्यों रोकती हैं?’ कुनिका ने जीशान से कहा, ‘मैं 40 साल मुंबई में अकेली रही हूं. मैं गुंडी हूं. वासेपुर वापस भेज दूंगी.’
तान्या मित्तल को नींद से उठाकर रोटियां बनाने को कहा, जिससे वह कुनिका पर भड़क गईं. शहबाज-अमाल को भूख लगी थी, इसलिए शहबाज ने एक तरकीब निकाली. वे अमाल से बोले कि मैं अभिषेक बजाज-अशनूर के अंडे चोरी कर रहा हूं. गरीबी के लिए यह कर रहा हूं. घर के दूसरे एरिया में कुनिका कहती हैं, ‘मैंने नीलम को जीशान को बताने से मना किया था, क्योंकि मैं उसके मुंह नहीं लगना नहीं चाहतीं.’ फिर जीशान से उनकी बहस हो जाती है और उन्हें झापड़ मारने को कहती हैं. इससे जीशान भड़क जाते हैं. वे बोलते हैं, ‘न रिश्ते बाहर बन पाए, न घर में.’
जीशान ने कुनिका पर किया पर्सनल अटैक
कुनिका सदानंद ने फिर जीशान पर तंज कसा कि वह सुबह आराम से उठते हैं और चेले-चपाटों से गप्पे मारते हैं, काम से बचते रहते हैं. प्रणित फिर नीलम से पूछते हैं, ‘जब कुनिका तुम्हें बताने से मना किया, फिर तुमने क्यों बताया?’ इस पर एक कंटेस्टेंट कहता है कि जीशान के साथ उनका रिश्ता अच्छा है, जिस पर कुनिका तंज कसते हुए कहती हैं, ‘वही तो बचाएगा तुम्हें नॉमिनेशन से.’ नीलम रोने लगती हैं, जिसके बाद कुनिका कहती हैं कि लोगों की सहानुभूति ले लो. कुनिका पूछती हैं, ‘एक कारण बताओ कि तुमने उसे क्यों बताया.’ इस पर नीलम बोलती हैं, ‘गलती हो गई.’ कुनिका-नीलम की बहस के बीच आवेज आते हैं, तो नीलम भड़क जाती हैं और उन्हें अमाल से भिड़वा देती हैं. अमाल मलिक सुबह-सुबह एक गीत गाते हैं और अपने एक तरफा प्यार का जिक्र करते हैं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()












