Last Updated:
Bollywood Blockbuster Love Story Movies : बॉलीवुड की कई फिल्मों के प्लॉट कई बार बहुत मिलते-जुलते नजर आते हैं. 1966 में आई फिल्म के एक प्लॉट का इस्तेमाल करके 90 और 2000 के दशक में बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई गईं. दिलचस्प तथ्य यह है कि 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रहीं. इन फिल्मों में हमें एक जैसे सीन नजर आए. एक जैसे फॉर्मूले पर ये फिल्में बनाई गईं. ये सभी फिल्में मस्ट वॉच की लिस्ट में शामिल हैं.
1966 में विजय आनंद के निर्देशन में आई फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त सफलता अर्जित की थी. आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म में शम्मू कपूर और आशा पारेख लीड रोल में थे. पर्दे पर दोनों के बीच प्यार भरी नोकझोंक को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बॉलीवड की मस्ट वॉच लिस्ट में शामिल इस मूवी पर 90 और 2000 के दशक में कई फिल्में बनाई गईं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. ये फिल्में थीं : दिल, दिल है कि मानता नहीं, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जब वी मेट और चेन्नई एक्सप्रेस. इन सभी फिल्मों में कई सीन एक जैसे हैं. इन सभी फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बीच पहले नोकझोंक, फिर प्यार-रोमांस को दिखाया गया है.

22 जून 1990 को आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दिल’ ने युवा दिलों को सिनेमाघरों में धड़काया था. फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इंद्र कुमार थे. आनंद मिलिंद का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. इंद्रकुमार उन दिनों दिल और बेटा दोनों का डायरेक्शन कर रहे थे. फिल्म के डायलॉग कमलेश पांडेय ने लिखे थे. फिल्म में हमें माधुरी दीक्षित, आमिर खान के अलावा अनुपम खेर, सईद जाफरी नजर आए थे. फिल्म के गाने युवाओं को ध्यान में रखकर लिखा गया था. ‘मुझे नींद ना आए..’, ‘हमने घर छोड़ा…’, ‘ हम प्यार करने वाले और ‘ओ पिया पिया…’ जैसे गाने बहुत पॉप्युलर हुए थे. फिल्म का बजट 2.40 करोड़ का रखा गया था. इंडिया में इस फिल्म ने करीब 10 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म ने 18 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म में तीसरी मंजिल जैसी ही हीरो-हीरोइन के बीच नोकझोंक और प्यार को दिखाया गया था. इसका खुलासा इंद्र कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. 1990 में दिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने के मामले में पहले नंबर पर थी.

12 जुलाई 1991 को एक और म्यूकिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान, पूजा भट्ट, अनुपम खेर, दीपक तिजोरी और अवतार गिल लीड रोल में थे. फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. टीसीरीज के मालिक गुलशन कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म की कहानी रॉबिन भट्ट और शरद जोशी ने लिखी थी. फिल्म में नदीम-श्रवण का म्यूजिक था. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद कभी भी पूजा भट्ट और आमिर खान ने काम नहीं किया. वैसे तो ‘दिल है कि मानता नहीं’ 1956 में आई राज कपूर- नरगिस दत्त की फिल्म ‘चोरी-चोरी’ से इंस्पार्ड थी. फिल्म में हीरो-हीरोइन के बीच नोकझोंक, एकसाथ बाहर रात गुजारने जैसे प्लॉट को रखा गया था. इसी दौरान दोनों को एकदूसरे से प्यार हो जाता है. फिल्म में पूजा का नाम पूजा ही रखा गया था. फिल्म में आमिर खान एक सफेद रंग की कैप पहने नजर आए थे. इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.

20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था. मूवी का नाम था : दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ). प्रोड्यूसर यश चोपड़ा थे. फिल्म का म्यूजिक जतिन-ललित ने दिया था. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. फिल्म को एक नेशनल अवॉर्ड और 10 फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले थे. यह अपने आप एक रिकॉर्ड था. फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपये का था. इंडिया में इस फिल्म ने करीब 86 करोड़ का बिजनेस किया था. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 103 का रहा था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी भी लड़का-लड़की से होती है. दोनों ट्रेन में पहली बार मिलते हैं. लड़ते-झगड़ते हुए अपनी ट्रिप पूरी करते हैं. यह फिल्म मुंबई के म्राठा मंदिर थिएटर में 30 साल तक लगातार दिखाई जाती रही जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. फिल्म में सिमरन जब दौड़कर ट्रेन पकड़ती है, यह फिल्म इतिहास का सबसे आइकॉनिक सीन बन गया. आगे चलकर ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, बॉडीगार्ड, ये जवानी है दीवानी और चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी हमें ट्रेन वाला सीन दिखाई देता है.फिल्म का टाइटल अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने दिया था. यह टाइटल उन्होंने ‘चोर मचाए शोर’ के एक गाने ‘ले जाएंगे…ले जाएंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से प्रेरित होकर दिया था.

2007 में इम्तियाज अली की एक फिल्म ‘जब वी मेट’ आई थी जिसमें दो अजनबी लड़का-लड़की ट्रेन में मिलते हैं. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में भी कुछ इसी तरह का सीन हमें देखने को मिला था. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में जहां शाहरुख खान का किरदार बहुत ज्यादा बातें करता है तो वहीं ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर को बातूनी और चुलबुली लड़की के तौर पर दिखाया गया है. जब वी मेट के सीन, डायलॉग, कैरेक्टर लोगों के जेहन में बसे हुए हैं. गीत और आदित्य की लव स्टोरी तकरार से शुरू होती है. फिल्म में शाहिद कपूर-करीना कपूर के अलावा, सौम्या टंडन, दारा सिंह, पवन मल्होत्रा जैसे एक्टर नजर आए थे. यह इम्जियाज अली के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म थी. फिर तो उनके नाम से ही फिल्में बिकने लगी थीं.

फिल्म में सूफी सॉन्ग से लेकर रोमांटिक सुनने को मिले थे. सभी गाने बहुत पसंद किए गए थे. फिल्म का बजट करीब 15 करोड़ का था और इंडिया में इसने करीब 30 करोड़ का बिजनेस किया था. वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म की शूटिंग जब शुरू हुई थी तो शाहिद- करीना के बीच अफेयर चल रहा था. फिल्म कंप्लीट होते-होते दोनों का ब्रेकअप हो गया था. दोनों ने प्रोफेशनल तरीके से फिल्म को पूरा किया. फिल्म में रतलाम स्टेशन, उसकी गलियां और होटल दिखाया जाता है लेकिन असल में ये लोकेशन मनाली की थी.

शाहरुख खान – दीपिका पादुकोण स्टारत फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस 8 अगस्त 2013 को रिलीज हुई थी. फिल्म में म्यूजिक विशाल शेखर का था. फिल्म की कहानी की शुरुआत ही ट्रेन से ही होती है. ट्रेन में ही दीपिका-शाहरुख खान के बीच पहली मुलाकात होती है. फिल्म का बजट 115 करोड़ का रखा गया था. फिल्म ने इंडिया में करीब 396 करोड़ कमाए थे. वर्ल्ड वाइड 423 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था. यह 2013 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी.
![]()










