लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में आज 23 सितंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री सुनील कुमार वर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिकट जांच कर्मियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह सम्मान यात्रियों में टिकटिंग जागरूकता बढ़ाने, बिना टिकट यात्रा पर नियंत्रण और रेलवे की आय में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए दिया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का चयन उनके प्रदर्शन और राजस्व अर्जन के आधार पर किया गया था। नकद पुरस्कार राशि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ द्वारा स्वीकृत की गई। सम्मानित कर्मचारियों में दिवाकर तिवारी (CTI/LKO), प्रमोद कुमार भसिन (CIT/LKO), समसी सलाम (CIT/BSB), महेश कुमार यादव (CTI/BSB), पंकज कुमार शुक्ल (TTI/BSB), अजय प्रताप यादव (TTI/SHG), धीरेन्द्र कुमार (TTI/SHG), आशीष कुमार पाल (SR.CCTC/SLN), नवीन कुमार श्रीवास्तव (STE/RBL), आर के गुप्ता (TTI/MBDP), एस के शर्मा (TTI/MBDP), एस एफ जैदी (TTI/PYGS), हिमांशु शर्मा (SR.CCTC/PYGS) और रूपदेश मीणा (SR.CCTC/AYC) शामिल हैं।

इस अवसर पर डीआरएम श्री वर्मा ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि टिकट जांच टीम की निष्ठा और परिश्रम न केवल विभागीय राजस्व में वृद्धि कर रहे हैं, बल्कि भारतीय रेलवे की सुदृढ़ छवि के निर्माण में भी सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि वे आगे भी इसी समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ ने भी चयनित कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।
![]()












