सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने उपभोक्ताओं और व्यापारियों के साथ टैक्स रेशनलाइजेशन के संबंध में बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को सरल बनाया गया है। अब 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त कर मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखा गया है। आम जनजीवन में उपयोग होने वाली अधिकांश वस्तुएं करमुक्त या 5 प्रतिशत स्लैब में शामिल कर दी गई हैं, वहीं कृषि कार्य में प्रयुक्त वस्तुओं पर भी कर में बड़ी राहत दी गई है।
जिलाधिकारी ने विस्तार से बताया कि कई वस्तुओं को करमुक्त या कम स्लैब में रखा गया है। जैसे—छेना, पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, सादी रोटी, यूएचटी मिल्क, इरेजर, एक्सरसाइज बुक, पेंसिल, शार्पनर, नोटबुक आदि अब करमुक्त या 5 प्रतिशत स्लैब में हैं। वहीं चीज, बटर, कंडेन्स्ड मिल्क, ड्राई फ्रूट, नमकीन, कृषि यंत्र, ट्रैक्टर टायर, टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू और दवाओं पर कर दर 18 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। इसके अलावा तिपहिया वाहन, 1500 सीसी तक की कारें, मोटरसाइकिल, सीमेन्ट आदि पर कर दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि उत्पादों की कीमतों में बदलाव के बाद उपभोक्ता इसकी तुलना की जानकारी http://savingwithgst.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उपभोक्ताओं की शिकायतों और सवालों के समाधान हेतु भारत सरकार ने इनग्राम (Integrated Grievance Redressal Mechanism) पोर्टल—http://consumerhelpline.gov.in
लांच किया है।
बैठक में संयुक्त आयुक्त राज्यकर सुनील कुमार, उपायुक्त प्रशासन रीतेश मिश्रा, उपायुक्त राज्यकर योगेश द्विवेदी, प्रधान सहायक जुनैद खान समेत उद्योग व व्यापार संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का छोटा बुलेटिन संस्करण भी तैयार कर दूं ताकि इसे न्यूज़ टिकर या शॉर्ट हेडलाइन कॉलम में इस्तेमाल किया जा सके?
![]()












