सोनभद्र/एबीएन न्यूज। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी श्री बद्रीनाथ सिंह के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 अंतर्गत विशेष अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक जनपद सोनभद्र के सभी नगर निकायों में लोक कल्याण मेला आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को आदर्श नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज में जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को पुनर्गठित करते हुए मार्च 2030 तक विस्तार प्रदान किया है। योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी, पटरी, खोमचे) के बीच वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करना, क्षमता निर्माण तथा विक्रेताओं व उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना है।
योजना के अंतर्गत दिनांक 23 सितंबर 2025 को नगर पंचायत रेनूकूट एवं पिपरी में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रामसुंदर प्रसाद एवं खाद्य निरीक्षक श्री बालेंदु एस. मंगलमूर्ति ने वेंडर्स को खाद्य सुरक्षा नियमों, स्वच्छता, पैकिंग और उपभोक्ता स्वास्थ्य संरक्षण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि विक्रेता हाइजीन और गुणवत्ता पर ध्यान देंगे तो उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ेगा, जिससे व्यवसाय में वृद्धि होगी और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

परियोजना निदेशक डूडा सोनभद्र श्री वागीश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान सीएमएम कार्यालय डूडा के श्री ब्रजेश कुमार पटेल ने बताया कि पीएम स्वनिधि 2.0 में ऋण राशि को बढ़ाया गया है। अब पहली किस्त में ₹15,000 (पूर्व में ₹10,000) और दूसरी किस्त में ₹25,000 (पूर्व में ₹20,000) का प्रावधान किया गया है। वेंडर्स नए आवेदन कर अपने व्यवसाय को विस्तार देने के लिए लाभ उठा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने अपील की कि स्ट्रीट वेंडर्स न केवल स्वयं योजना का लाभ लें, बल्कि अन्य वेंडर्स को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल नए रोजगार सृजन में सहायक है बल्कि मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाने में भी बेहद उपयोगी है।
![]()











