बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय पर मंगलवार शाम ट्रेड यूनियन एटक एवं सीटू संयुक्त मोर्चा ने सैकड़ों कर्मचारियों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय महामंत्री अजय यादव की मौजूदगी में कर्मचारियों ने 51 सूत्रीय मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
प्रदर्शन एटक कार्यालय बीना से शाम 5 बजे रैली निकालकर शुरू हुआ, जिसमें शाखा अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों ने केंद्र सरकार और एनसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान यूनियन के सचिव जागेंद्र तिवारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के समय कर्मचारियों को मिलने वाले सालाना परफॉर्मेंस इंसेंटिव एक लाख रुपये एवं एक प्रतिशत लाभांश का भुगतान जल्द किया जाए। वहीं, क्षेत्रीय महामंत्री अजय यादव ने कहा कि बोनस को लेकर कर्मचारियों में भारी उत्सुकता रहती है, लेकिन 22 और 23 सितंबर को दिल्ली में प्रस्तावित कोल इंडिया की बैठक स्थगित कर दी गई। यही वजह है कि कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा।
यूनियन ने एसओपीपी के श्रीवास्तव को मांग पत्र सौंपते हुए स्पष्ट किया कि यदि 15 दिनों के भीतर उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। इस मौके पर सूरज पांडेय, रूद्र, विजय जायसवाल, वकील, मनोज समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
![]()












