बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सोनभद्र पुलिस ने मंगलवार देर रात चुर्क रेलवे स्टेशन के पास हुई मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
मामला 27/28 अगस्त 2025 की रात थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में हुई चोरी की घटना से जुड़ा है। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने सूचना पर चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई वीर सिंह, पुत्र गब्बर सिंह, निवासी बलार खेड़ी, थाना आनगढ़, जिला सागर (मध्य प्रदेश), उम्र लगभग 27 वर्ष, आजाद सिंह, पुत्र अंगुरिया सिंह, निवासी विलायत कला, थाना बड़वारा, जिला कटनी (मध्य प्रदेश), उम्र लगभग 35 वर्ष। दोनों पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने मौके से दो अवैध देशी तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए।
इस कार्रवाई में थाना रॉबर्ट्सगंज प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, एसओजी/सर्विलांस प्रभारी उ.नि. राजेश जी चौबे, उ.नि. विनोद यादव (चौकी प्रभारी चुर्क), उ.नि. ओमप्रकाश नारायण सिंह (चौकी प्रभारी नई बाजार) और उ.नि. आशुतोष सिंह (चौकी प्रभारी कांशी राम आवास) शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए अपराधियों के खिलाफ आगे भी कठोर अभियान जारी रखने की बात कही।
![]()












