Last Updated:
सलमान खान को पाकिस्तान ने आतंकवादी घोषित नहीं किया है, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बयान जारी कर फेक खबरों को खारिज किया. बलूचिस्तान पर उनके बयान के बाद ये अफवाह फैली थी.
हाल में खबरें आई थीं कि सलमान खान को पाकिस्तान ने आतंकवादी घोषित किया है. ये तब हुआ जब उनका एक बयान बलूचिस्तान को लेकर सामने आया था. अब इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान ने रिएक्ट किया है. पड़ोसी मुल्क के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बयान जारी किया और साफ किया कि उन्होंने सलमान खान को आतंकवादी घोषित नहीं किया है.
सलमान खान को लेकर पाकिस्तान का बयान

इस पोस्ट में ये भी कहा गया कि पाकिस्तान सरकार ने न तो ऐसा बयान जारी किया न ही कोई ऐसा नोटिफिकेशन. इस तरह के दावे एकदम झूठे हैं. ये सब मीडिया द्वारा फैलाया गया भ्रम है. इस तरह सलमान खान को टेरर वॉचलिस्ट में शामिल करने की तमाम खबरें गलत निकली है.
बलूचिस्तान पर सलमान खान ने क्या कहा था
इसी महीने की शुरुआत में सउदी अरब के रियाद में जॉय फोरम 2025 में हुए एक कार्यक्रम में शाहरुख खान और आमिर खान के साथ सलमान खान भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातचीत की. इस दौरान सलमान खान ने कहा था कि हिंदी हो या साउथ की भाषाओं की फिल्म, अगर यहां (सऊदी अरब) में रिलीज होती है तो उसे दर्शक खूब देखते हैं और प्यार देते हैं. क्योंकि यहां दुनियाभर के लोग आए हुए हैं. यहां बलूचिस्तान के लोग भी है, अफगानिस्तान के भी तो पाकिस्तान के भी.
बता दें बलूचिस्तान साल 1947 से ही स्वंतत्रता की मांग करता आ रहा है. लगातार वहां विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()











