लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत तकनीकी संगोष्ठियों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं राजभाषा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में वरिष्ठ कोचिंग डिपो कार्यालय, गोरखपुर के सभागार में ‘सिक लाइन की कार्य-प्रणाली’ विषय पर तकनीकी संगोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (समाडि) श्री मुकेश कुमार की उपस्थिति में रेलकर्मियों ने सिक लाइन पर कार्य के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षा उपायों और तकनीकी पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। प्रतिभागियों ने कार्य-प्रणाली से जुड़ी बारीकियों को विस्तार से प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तकनीकी ज्ञान को साझा कर एक-दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्राप्त किया। आयोजन का उद्देश्य न केवल तकनीकी दक्षता बढ़ाना था, बल्कि सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ बनाना भी रहा।
![]()











