Last Updated:
विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी को नेशनल अवॉर्ड दिया. विक्रांत अब श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में नजर आएंगे.

23 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में सितारों का जमावड़ा हुआ. जहां नेशनल अवॉर्ड से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कलाकारों को सम्मानित किया. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी से लेकर मोहनलाल जैसे सुपरस्टार ने इस साल बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए. शाहरुख खान को ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला.
विक्रांत मैसी ने अवार्ड मिलने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है और एक भावुक पोस्ट साझा किया है. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ एक तस्वीर और अवार्ड के साथ अपनी सिंगल फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, “मैं कल से ही सोच रहा हूँ कि क्या लिखूँ? कैसे आप सबका शुक्रिया अदा करूँ? और मैं अभी भी ऐसा नहीं कर पा रहा हूँ.”
श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में विक्रांत
इस बीच मीडिया से बातचीत में विक्रांत मैसी ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि अब वह अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में नजर आएंगे. जहां उनकी पूरी जर्नी को दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
![]()











