सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसायटी सोनभद्र कार्यकारिणी समिति की वार्षिक सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सोसायटी के गठन संबंधी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेड क्रॉस सोसायटी का पुनर्गठन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने सोसायटी में अब तक व्यय की गई धनराशि की जानकारी ली और वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि व्यय की गई धनराशि की जांच कर आख्या उपलब्ध कराई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में किसी भी व्यय से पहले सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त की जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सोसायटी की सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दिया जाए तथा विभिन्न श्रेणियों में नए सदस्य बनाकर उन्हें मानवीय कार्यों के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा अधिक से अधिक सामाजिक कार्य किए जाएं, रेड क्रॉस की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो और सदस्य अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, शाखा सभापति डॉ. आर.एस. सिंह, उपसभापति विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किशोरी सिंह, सदस्य अमित चंदेल, धर्मेंद्र जायसवाल, विनय कुमार श्रीवास्तव और सरकारी सचिव डॉ. एस.के. जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
![]()












